कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाएं नहीं थम रहीं हैं। चुनाव के बाद भी कई जगहों पर हिंसा हुई। वहीं, अब उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में एक घर में कुछ लोगों ने बम फेंक दिया। इस घटना के बाद दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी।
पढ़ें :- ममता बनर्जी का आरोप- BSF बांग्लादेशियों की करा रही है घुसपैठ , बंगाल में जानबूझकर फैलाई जा रही अशांति
वहीं, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि इसके पीछे का मकदस सांप्रदायिक हिंसा को फैलाना हो सकता है। बैरकपुर पुलिस आयुक्त का कहना है कि एक शादी समारोह में बम से हमला करने के बाद 2 समूहों के बीच झड़प हुई।
बमबारी का मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना हो सकता है। मामले की जांच जारी है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद भी कई बार वहां पर हिंसा हो चुकी है।