violent clash: अफगानिस्तान पर जिस दिन से तालिबान ने अपना नियंत्रण किया है वहां हमले और ब्लास्ट की घटनाएं आए दिन हो रही है। आतंकी हमलों से अफगानिस्तान थर्रा उठा है। बेगुनाहों की जानें जा रही है। इन सब के बीच ईरान के सैनिकों और तालिबानी लड़ाकों के बीच अफगानिस्तान-ईरान की सीमा पर हिंसक झड़प की भी खबर आ रही है।
पढ़ें :- Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?
खबरों के अनुसार, हिंसक झड़प में किसी की मौत की कोई खबर नहीं है। झड़प को ले कहा जा रहा है ऐसा ‘गलतफहमी’ की वजह से हुआ है। झड़प के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।वीडियो में तालिबानी लड़ाके हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इनके बीच गोलीबारी भी हुई है। तालिबानियों को जवाब देते हुए ईरान की तरफ से गोले दागे गए। ये लड़ाई हिरमंद काउंटी के शाघालक गांव में हुई है।
#BREAKING: Clashes between the Taliban and Iran border forces underway. Taliban asked reinforcments. pic.twitter.com/tVUHYsak90
— Tajuden Soroush (@TajudenSoroush) December 1, 2021
पढ़ें :- Video -सऊदी के कई शहर भारी बारिश के कारण डूबे, नेशनल मीटियोलॉजिकल सेंटर ने जारी किया एलर्ट
ईरान की तरफ से बताया गया है कि सीमा क्षेत्र के वीडियो में लड़ाई के शुरुआती हिस्से दिख रहे हैं और अब देश की सीमा पर सुरक्षाबलों का पूरा नियंत्रण है।