Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral News : लड़की ने स्वीगी से मंगाया ‘आलू वेज बिरयानी’, आलू की जगह निकली हड्डी

Viral News : लड़की ने स्वीगी से मंगाया ‘आलू वेज बिरयानी’, आलू की जगह निकली हड्डी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

इन दिनों घर बैठे ऑनलाइन खाना मंगाने का खूब क्रेज है। घर बैठे ही मनपंसद जो भी खाना हो वो मिनटों में आ जाता है। मगर सोचिए क्या हो आप मंगाएं कुछ और आ जाए कुछ और तो…! सोशल मीडिया के ट्वीटर पर एक लड़की ने तस्वीर शेयर की है।

पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध

दरअसल एक लड़की ने स्वीगी से आलू वेज बिरयानी मंगाई थी। जब आई तो वेज बिरयानी में हड्डी निकाल आई।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे @bhardwajnat नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है।

लड़की ने लिखा है कि उसने स्विगी से आलू वाली ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी, लेकिन उसके अंदर से एक हड्डी निकली, जो चिकन या मटन की हो सकती है।

पोस्ट में लिखा है कि ‘(मेरी तरह), तो स्विगी से ऑर्डर करने से पहले दो बार सोचें। मैंने आलू के साथ बिरयानी राइस का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुझे चावल में मांस का एक टुकड़ा (चिकन, मटन या कुछ भी हो सकता है!) मिला।’ जो अस्वीकार्य हैं, खासकर तब जब यहां मेरी आस्था की बात आती है।

अपनी पोस्ट में लड़की ने आगे लिखा है, ‘स्विगी के कर्मचारी भी वैसे ही हैं। वहीं इस मामले पर रेस्टोरेंट ने स्पष्ट रूप से कहा कि, ये आइटम मांसाहारी हैं और वे नहीं जानते कि स्विगी पर इसे शाकाहारी के रूप में क्यो दिखाया जा रहा है।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई

 

Advertisement