इन दिनों घर बैठे ऑनलाइन खाना मंगाने का खूब क्रेज है। घर बैठे ही मनपंसद जो भी खाना हो वो मिनटों में आ जाता है। मगर सोचिए क्या हो आप मंगाएं कुछ और आ जाए कुछ और तो…! सोशल मीडिया के ट्वीटर पर एक लड़की ने तस्वीर शेयर की है।
पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
दरअसल एक लड़की ने स्वीगी से आलू वेज बिरयानी मंगाई थी। जब आई तो वेज बिरयानी में हड्डी निकाल आई।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे @bhardwajnat नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है।
If you’re a strict vegetarian (like me) think twice before ordering from @Swiggy !
I ordered biriyani rice with aloo which is clearly MARKED AS VEGETARIAN on the platform and I found a piece of meat (could be chicken, mutton or anything!) in the rice.
Such grave errors are… pic.twitter.com/h7K57CPML4
पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
— Natasha Bhardwaj (@bhardwajnat) April 11, 2023
लड़की ने लिखा है कि उसने स्विगी से आलू वाली ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी, लेकिन उसके अंदर से एक हड्डी निकली, जो चिकन या मटन की हो सकती है।
पोस्ट में लिखा है कि ‘(मेरी तरह), तो स्विगी से ऑर्डर करने से पहले दो बार सोचें। मैंने आलू के साथ बिरयानी राइस का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुझे चावल में मांस का एक टुकड़ा (चिकन, मटन या कुछ भी हो सकता है!) मिला।’ जो अस्वीकार्य हैं, खासकर तब जब यहां मेरी आस्था की बात आती है।
अपनी पोस्ट में लड़की ने आगे लिखा है, ‘स्विगी के कर्मचारी भी वैसे ही हैं। वहीं इस मामले पर रेस्टोरेंट ने स्पष्ट रूप से कहा कि, ये आइटम मांसाहारी हैं और वे नहीं जानते कि स्विगी पर इसे शाकाहारी के रूप में क्यो दिखाया जा रहा है।
पढ़ें :- Viral Video: पोस्टमॉर्टम के बाद कई घंटो तक डीप फ्रिजर में रखा रहा शव, जैसे ही अंतिम संस्कार किया जाने लगा लौट आयी सांसे, नजारा देख कांप गए लोग