सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो मेरठ में हो रहे नौचंदी के मेले का है। जहां एक कपल सरेराह एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- अब एनडीए में भी 'VB G RAM G' बिल का विरोध, केंद्र सरकार के सहयोगी दल ने जतायी इस बात की चिंता
बताया जा रहा है कि मां नवचंडी के नाम पर लगने वाले इस मेले की शुरुआत कई सौ साल पहले हुई थी। इस मेले में पहुंचा एक कपल सबके सामने अश्लीलता करने लगा। बड़ी संख्या में लोग वहां खड़े हैं और कपल की हरकतों को देख रहे हैं लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यहां किसी तरह के चैलेन्ज का आयोजन किया गया था। इस चैलेन्ज को पूरा करने के लिए कपल मेले में इस तरह की हरकत करते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुआ।