सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला ने तिरंगे वाली साड़ी पहनी हुई है और अपनी पीठ पर ऑटो का पहला पहिया लादकर पुशअप्स करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
Desi Power 🫡
pic.twitter.com/K1m94rfjlk — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) August 15, 2024
जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है ऑटो में तिरंगा लगा हुआ है और वहीं एक युवती ने तिरंगा के कलर वाली साड़ी पहनी हुई है। वहीं एक युवक युवती के पीठ पर ऑटो का अगला पहिया लादता हुआ नजर आ रहा है। पीठ पर ऑटो को लादकर पुशअप्स करती दिखाई दे रही है।