सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सरकारी स्कूल टीचर स्कूल के बाहर ही नाली के किनारे नशे में धुत्त लेटा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है एक शख्स सड़क पर नाली के किनारे लेटा हुआ है। वहीं वीडियो में पास में स्कूल भी दिखाई दे रहा है। जिस पर ताला लटका हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर पड़े शख्स से पूछता है कि तुमने शराब क्यों पी है। इस पर वह शख्स जवाब देता है कि उसने शराब नहीं बल्कि दूध पिया है।
ये जनाब मथुरा के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. सुबह सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गये हैं. इनकी हालत देख लीजिए pic.twitter.com/c9bZw5KbXu
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) October 9, 2024
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मथुरा जनपद के फरह क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गढञी रामबल का बताया जा रहा है। वहीं इस वीडियो को 7 अक्टूबर का बताया जा रहा है। हालंकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि पर्दाफाश.कॉम नहीं करता, यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है।