लखनऊ के बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के एक कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर खड़ी मेट्रो के कोच से धुआं निकलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। जहां मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के कोच से धुआं निकलने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
लखनऊ बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के एक कोच में बिजली से लगी आग यात्रियों को तुरंत उतारा गया मची हड़कंप। pic.twitter.com/1uC5f3jrNe
— Rajneesh Yadav (@Rajneeshyadav87) May 19, 2024
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
मेट्रो कोच में आग लगने और उससे धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रियो को तुरंत मेट्रो ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सपर्ट की एक टीम पहुंच कर जांच कर रही है। मेट्रो प्रशासन की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेट्रो कोच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्निकल फेलियर की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।