लखनऊ के बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के एक कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर खड़ी मेट्रो के कोच से धुआं निकलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। जहां मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के कोच से धुआं निकलने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
लखनऊ बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के एक कोच में बिजली से लगी आग यात्रियों को तुरंत उतारा गया मची हड़कंप। pic.twitter.com/1uC5f3jrNe
— Rajneesh Yadav (@Rajneeshyadav87) May 19, 2024
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
मेट्रो कोच में आग लगने और उससे धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रियो को तुरंत मेट्रो ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सपर्ट की एक टीम पहुंच कर जांच कर रही है। मेट्रो प्रशासन की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेट्रो कोच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग पर काबू पा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्निकल फेलियर की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।