Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: पोस्टमॉर्टम के बाद कई घंटो तक डीप फ्रिजर में रखा रहा शव, जैसे ही अंतिम संस्कार किया जाने लगा लौट आयी सांसे, नजारा देख कांप गए लोग

Viral Video: पोस्टमॉर्टम के बाद कई घंटो तक डीप फ्रिजर में रखा रहा शव, जैसे ही अंतिम संस्कार किया जाने लगा लौट आयी सांसे, नजारा देख कांप गए लोग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजस्थान के झुंझनूं में हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, यहां एक शख्स का पोस्टमॉर्टम किया गया और इसके बाद जैसे ही अंतिम संस्कार किया जाने लगा वैसे ही शख्स की सांसे वापल लौट आयीं और शरीर हरकत करने लगा।ये नजारा देख वहां मौजूद लोगो के रोंगटे खड़े हो गए। फिर आनन फानन में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहिताश झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे में मां सेवा संस्थान के आश्रम में रहने वाले रोहिताश मूकबाधिर है वो बोल-सुन भी नहीं पाता। गुरुवार की दोपहर रोहिताश की तबियत अचानक बिगड़ने पर उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान दोपहर में 1 बजे के करीब डॉक्टरों ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद रोहिताश के शरीर को अस्पताल के मुर्दाघर में करीब दो घंटे तक डीप फ्रिज में रखा गया। पुलिस के आने के बाद उसका पंचनामा सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की गई। दोपहर 4 बजे के करीब रोहिताश के शरीर को मां सेवा संस्थान के जिम्मेदार पदाधिकारियों के हवाले कर दिया गया।

शाम करीब 5 बजे रोहिताश के शरीर को एंबुलेंस में रखवाया गया और झुंझुनूं के पंच देव मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। यहां रोहिताश की बॉडी को चिता पर रखा तो उसकी सांस चलने लगी और शरीर हिलने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोग डर गए। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाकर रोहिताश को अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 47 साल का रोहिताश का इलाज आईसीयू में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि डॉक्टर्स ने रोहिताश को मृत घोषित कर दिया था दो घंटे तक मुर्दाघर के डीप फ्रिज में भी रखा गया।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद
Advertisement