Sidhi Urination Case: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति के मुंह पर पेशाब करने वाले मामले में सरकार के साथ साथ पुलिस की भी सोशल मीडिया में खूब किरकिरी हुई। इसका नतीजा ये हुआ अब एक सोशल मीडिया में एक ताजा वीडियो सामने आया है।
पढ़ें :- भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, IT रेड में काले खजाने का खुलासा
पुलिस आरोपी प्रवेश शुक्ला (PraveshShukla) को कॉलर से पकड़ कर पीटते हुए और धक्का देते हुए ले जाने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो आरोपी को पुलिस मेडिकल कराने के लिए ले जाते समय का है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
आज प्रवेश शुक्ला को घसीटने के नाटक का मंचन।
कल थाने में एंट्री के समय पीठ थपथपाने से भद्द जो पिट गई थी।
और आज भगवा गमछा भी उतरवा दिया है।
पढ़ें :- सीएम योगी ने पक्ष और विपक्ष की अपील, बोले- एक ट्रिलियन की इकॉनमी को प्राप्त करने के अभियान में सहयोगी और भागीदार बने
अवार्ड विनिंग नौटंकी ऊपर के इशारे पर?? pic.twitter.com/TsJCvSo5kk
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 6, 2023
आपको बता दें पेशाबकांड के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला (PraveshShukla) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान वीडियो सामने आया था जिसमें पांच जुलाई को आरोपी के कंधे पर भगवा गमछा से मुंह ढका हुआ नजर आ रहा था। जेब में हाथ डालकर थाने जा रहा था।
पुलिस वाले ने पीठ पर लगाई "डोंट वरी" की थपकी।
पढ़ें :- IRCTC DOWN : दो घंटे से टिकट बुकिंग-कैंसिलेशन सेवाएं ठप,रेलवे के पास नहीं है कोई जवाब
गुंडों,मवाली,लफंगों का पर्याय बना,भगवा गमछा। pic.twitter.com/JZKqEyBnED
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 5, 2023
साथ ही बहुत रौब के साथ चलता नजर आ रहा था। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग पुलिस की कार्यशाली पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं ताजा और दूसरे वीडियो जिसमें पुलिस आरोपी को कॉलर से पकड़ कर ले जा रही है। यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है
वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने वाली घटना पर अब सियासत शुरु हो गई है। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत से मुलाकात की। इतना ही नहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित के पैर धुले।
आदिवासी दशमत रावत के चरणों को धोने की तस्वीर
पढ़ें :- Viral video: मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान का लिया आर्शीवाद
आपको बता दें कि सीधी से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था इस वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला (PraveshShukla) पीड़ित आदिवासी दशमत रावत के मुंह पर पेशाब करता नजर आ रहा है। इस घटना ने सरकार की चारों तरफ खूब किरकिरी की है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यंमत्री ने इस घटना में हुए सरकार के डैमेज कंट्रोल के लिए आदिवासी दशमत रावत के चरणों को धोने की तस्वीर सामने आई है।
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023