Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: केक खाने के शौंकीन एक नजर बनाने के इस तरीके को जरुर देखें, या तो खाना छोड़ देंगे या कर देंगे उल्टी

Viral Video: केक खाने के शौंकीन एक नजर बनाने के इस तरीके को जरुर देखें, या तो खाना छोड़ देंगे या कर देंगे उल्टी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे केक पसंद न हो। बच्चों से लेकर बड़ों तक केक का स्वाद सभी की जुबान पर चढ़ कर बोलता है। सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में केक बनाने के तरीके को देखने के बाद यकीनन या तो आप केक खाना छोड़ देंगे या फिर उल्टी कर देंगे।

पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

इंस्टाग्राम पर किसी ने केक बनाने के इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सबसे पहले बाल्टी में ढेर सारे अंडों को फोड़ता है। इसके बाद उन अंडो को एक मशीन में डाल देता है। फिर इस मशीन में चीनी मिक्स करता और इन दोनो को मशीन की मदद से फेंटता है।

इसके बाद मशीन में कलर डालकर फिर इसे अच्छे से फेंटता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह चॉकलेट केक बनाने के लिए कोको पाउडर की जगह पर रंग मिलाया जा रहा है। इसके बाद व्यक्ति इस पेस्ट में मैदा मिक्स करता है और अपने हाथों को डुबोकर इस पेस्ट को चलाता है।

आखिर में वह अपने हाथों में लगे पेस्ट को घिनौनी तरह से पोछता हुआ केक के पेस्ट में मिलाकर देता है। फिर इस पेस्ट को ट्रे में डालकर बेक करने के लिए सेट करता है। इस वीडियो को देखकर लोग केक बनाने के घिनौने तरीके पर हाइजीन पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement