Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: बच्चे ने की आंगनबाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की फरमाईश, केरल सरकार बदलेगी मेन्यू

Viral video: बच्चे ने की आंगनबाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई की फरमाईश, केरल सरकार बदलेगी मेन्यू

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो में एक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र में उपमा की जगह बिरयानी औ चिकन फ्राई मांगता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद केरल सरकार ने बाल देखभाल केंद्रों की के खाने या मेन्यू सूची में बदलाव किये जाने की बात कही जा रही है।यह वायरल वीडियो केरल का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शंकु नाम के एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बच्चा अपने पसंदीदा खाने की फरमाइश करता हुआ नजर आ रहा है। अब आंगनबाड़ी के मेनू में बदलाव की बात कही जा रही है। मंत्री ने कहा कि बच्चे ने बड़ी मासूमियत से यह अनुरोध किया है और अब इस पर सोचा जा रहा है।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

शंकु और उसकी मां और आंगनबाड़ी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा शंकु के सुझाव को ध्यान में रखते हुए व्यंजन सूची की समीक्षा की जाएगी। जॉर्ज ने बताया कि बच्चों को पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भोजन उपलब्ध कराए जाते है।

वीडियो में टोपी पहने हुए बच्चे को मासूमियत से अपनी मां से कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे आंगनबाड़ी में उपमा की जगह बिरनानी यानि बिरयानी और पोरिचा कोझी मतलब चिकन फ्राई चाहिए। उनकी मां ने बताया कि घर में बिरयानी खाते समय उन्होंने यह वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह खूब वायरल होने लगा।

Advertisement