ऋषिकेश। देहरादून के डीएम सविन बंसल ने चेहरे पर मास्क लगाकर लाइन में लगकर पहले पर्चा बनवाया फिर मरीज बनकर ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल का हाल जानने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर के कमरों का निरीक्षण किया।
पढ़ें :- Video: स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सुबह सुबह किया CHC का औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों पर गिरी गाज
इस दौरान सीएमएस सहित पांच डॉक्टर अपने कमरे से नदारद दिखाई दिए, जिस पर उन्होंने तत्काल उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।अस्पताल के हालातों को देखते हुए जांच और कठोर कार्रवाई के आदेश दिए है। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है मास्क लगाए एक शख्स को सरकारी अस्पताल पर्चा काउंटर पर स्लिप लेते देखा जा सकता है। वह भीड़ में किसी आम इंसान की तरह ही खड़े है। अस्पताल की हालत देखकर उन्हें अंदाजा लग जाता है कि वहां मरीजों के साथ क्या व्यवहार हो रहा होगा! ऐसे में वह तुरंत चीफ सुपरिटेंडेंट (प्रमुख अधीक्षक) पर कठोर कार्रवाई का आदेश जारी कर देते है।
उत्तराखंड- चेहरे पर मास्क लगाकर सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में पर्ची कटवा रहे यह शख्स जिलाधिकारी सवीन बंसल है
प्राइवेट वाहन में पहुंचे
मौके पर प्रमुख अधीक्षक मौजूद नहीं थे (वेतन रोका
मरीज जमीन पर लेटे थे और सफाई व्यवस्था बेहद खराब थी
सख्त कार्रवाई के आदेश दिये @ukcmo pic.twitter.com/QsaIrOaRsL— Ashok Tonger (@ashok_tonger) October 4, 2024
पढ़ें :- Viral video: फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, AIIMS हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के बीच घुसा दी जीप
अस्पताल में जमीन में लेटे मरीज, खराब सफाई व्यवस्था और प्रमुख अधीक्षक की अनुपस्थिति देख डीएम काफी नाराज होते है। सरकारी अस्पताल पर कार्रवाई के साथ-साथ वह प्रमुख अधीक्षक का वेतन रोकने का आदेश दे देते है। साथ ही, अटेंडेंस रजिस्टर को भी अपने कब्जे में ले लेते हैं।
निरीक्षण के बाद डीएम तहसील सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग अपनी-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाधान के लिए पहुंचे। डीएम ने एक-एक करके लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए।