सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो लोग एक व्यक्ति को ठेले पर लेटा कर ले जाते दिखाी दे रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बुंलदशहर जिले का बताया जा रहा है। यहां के रहने वाले ज्ञानचंद्र की कमर की हड्डी टूटी तो हॉस्पिटल लेजाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। इसकी वजह से ज्ञानचंद्र के परिजन उन्हे ठेले पर लाद कर हॉस्पिटल ले गए।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
यह तस्वीर बुलंदशहर का है, बुलंदशहर में ज्ञानचंद की कमर की हड्डी टूटी
अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस नही मिली, जिसके बाद ज्ञानचंद्र के परिवार वालों ने उनको ठेलिया पर लाद कर अस्पताल ले गए pic.twitter.com/cXmrqXqpIT
— Priya singh (@priyarajputlive) July 29, 2024
पढ़ें :- सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी; कहा- इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिजन वृद्ध की रीढ़ की हड्डी टूटने पर खुर्जा के जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पीड़ित के परिवार के लोगों का आरोप है कि सूरजमल राजकीय जटिया अस्पताल में वृद्ध को न उपयुक्त इलाज ही मिला और न ही दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस मिली।
पीड़ित परिवार का दावा है कि अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने ए दवाएं देकर चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए मरीज को अस्पताल से चलता कर दिया। दावा है कि एंबुलेंस के लिए फोन किया तो वो भी नहीं मिली। इसके बाद परिवार के लोग पीड़ित वृद्ध को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहीं इस मामले में बुलंदशहर के सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।