Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: रीढ़ की हड्डी टूटने पर वृद्ध को न मिला इलाज और न ही एबुंलेंस, ठेले पर लादकर ले जाते परिजन का वीडियो वायरल

Viral Video: रीढ़ की हड्डी टूटने पर वृद्ध को न मिला इलाज और न ही एबुंलेंस, ठेले पर लादकर ले जाते परिजन का वीडियो वायरल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो लोग एक व्यक्ति को ठेले पर लेटा कर ले जाते दिखाी दे रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बुंलदशहर जिले का बताया जा रहा है। यहां के रहने वाले ज्ञानचंद्र की कमर की हड्डी टूटी तो हॉस्पिटल लेजाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। इसकी वजह से ज्ञानचंद्र के परिजन उन्हे ठेले पर लाद कर हॉस्पिटल ले गए।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिजन वृद्ध की रीढ़ की हड्डी टूटने पर खुर्जा के जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पीड़ित के परिवार के लोगों का आरोप है कि सूरजमल राजकीय जटिया अस्पताल में वृद्ध को न उपयुक्त इलाज ही मिला और न ही दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस मिली।

पीड़ित परिवार का दावा है कि अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने ए दवाएं देकर चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए मरीज को अस्पताल से चलता कर दिया। दावा है कि एंबुलेंस के लिए फोन किया तो वो भी नहीं मिली। इसके बाद परिवार के लोग पीड़ित वृद्ध को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहीं इस मामले में बुलंदशहर के सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Advertisement