सोशल मीडिया में सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ। यह वायरल वीडियो दिल को दहला देने वाला था।वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है। यहां सोमवार को दिंडोशी इलाके में युवक की भीड़ ने युवक को पीट पीट कर हत्या कर दी।
पढ़ें :- Groom firecracker viral video: स्टेज पर दूल्हे ने की कुछ ऐसी हरकत, देख दुल्हन के उड़े होश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक जिसका नाम आकाश है। रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगो से विवाद हो गया। इस विवाद ने उग्र रुप ले लिया। जिसकी वजह से लोगो ने उसे पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान युवक के बुजुर्ग मां और बाप ने उसे बचाने की लाख कोशिशे की।
12-15 group of friends moblynched and killed this boy Akash maine and his wife got miscarriage in this fight. His dad left eye was completely damaged. This happened on road malad east Mumbai @MumbaiPolice @narendramodi @DGPMaharashtra @CMOMaharashtra @ShelarAshish @AmitShah… pic.twitter.com/hIO7aR1dNn
— Ashish
(@Ashishjsr37) October 13, 2024
पढ़ें :- Viral Video : कुत्ते ने खूंखार जानवर तेंदुए की ऐसे निकाली हेकड़ी, यूजर्स, बोले-बड़ा उलटफेर
वो लोगो से मिन्नते मांगते रहे रो रोकर उसकी जान की भीख मांगते रहे। लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि आकाश की मां अपने कलेटे के टुकड़े अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई। लेकिन इसके बावजूद लोगो की भीड़ युवक को लगातार पीटती रही।
बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेट गई थी मां…बाप मांगता रहा माफी !!#मुंबई में ओवरटेक को लेकर विवाद…भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या !!
मृतक का नाम आकाश माइन बताया जा रहा है !!#ViralVideo #Mumbai #MobLynching #TrendingNews pic.twitter.com/PLeLBfDaoe
— एड. ओमप्रकाश शर्मा (preparation Judicial judge..) (@omsharma0203) October 15, 2024
पढ़ें :- Shocking video: घास खाने के लिए बिजली के तारों पर चढ़ गई बकरी, वीडियो देख आंखों पर विश्वास करना होगा मुश्किल
वीडियो में आकाश का पिता भी हाथ जोड़कर बेटे को छोड़ देने की भीख मांगता नजर आ रहा है। लेकिन इस सबका किसी पर कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार उसकी मौत हो गई। इस मामले में दिंडोशी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि मामले में अन्य दोषियों की भी पहचान की जा रही है।