Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral video: बिहार के छपरा में दशहरा जुलूस के दौरान बेकाबू हुआ हाथी, जमकर मचाया उत्पात

Viral video: बिहार के छपरा में दशहरा जुलूस के दौरान बेकाबू हुआ हाथी, जमकर मचाया उत्पात

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के छपरा में एक हाथी दशहरा  जुलूस के दौरान अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। पगलाए हाथी ने एक घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान लोगो में अफरा तफरी मच गई। भड़के हुए हाथी को देख इधर उधर भागने लगे। इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video- BJP MLA अरविंद पांडे पर जमीन कब्जा का लगा गंभीर आरोप, पीड़ित ने धामी से लगाई गुहार, नहीं मिला न्याय तो सामूहिक आत्मदाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छपरा के एकमा स्थित भुइली गांव में अखाड़े का आयोजन किया गया था। इस दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और भड़क गया। जिससे उसने बाजार में जमकर उत्पात मचाया।

पढ़ें :- Mayawati 70th Birthday : मायावती बोलीं- बसपा ने सभी जातियों और धर्मों का किया सम्मान, ब्राह्मण किसी का चोखा-बाटी न खायें, हम देंगे सम्मान

बता दें कि हाथी के सनकने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। हाथी बीच सड़क पर दौड़ता रहा और इस दौरान कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह गाड़ियों को उठाकर फेंकते हुए नजर आ रहा है।

वहीं, एक बस को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल अन्य हाथियों के महावत ने हाथी को जैसे तैसे भीड़भाड़ वाले जगह से निकलकर सुनसान बगीचे में पहुंचाया, जिसके बाद हाथी पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।

Advertisement