सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है वायर वीडियो में महिला और पुरुष वकील मारपीट (fight between a male and female lawyer) करते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो गाजियाबाद के मोहन नगर के सेल्स टैक्स ऑफिस का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा
बताया जा रहा है कि यह विवाद तब शुरु हुआ जब सेल टैक्स विभाग की टीम ने एक ट्रक जब्त किया। ट्रक चालक को कानूनी मदद देने को लेकर महिला और पुरुष वकील के बीच बहस होने लगी। यह बहस इतनी बढ़ गई कि महिला अधिवक्ता ने पुरुष अधिवक्ता का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनो में जमकर मारपीट हुई।
गाजियाबाद
महिला अधिवक्ता से मारपीट का वीडियो वायरल…..
ये वीडियो गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर का बताया जा रहा ह,,जिसमें महिला अधिवक्ता हुई को माथे पर चोट लगने से खून बह रहा है।
पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़
इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच की बात… pic.twitter.com/zqFDqsYORg
— Abhishek Tyagi (@abhishek03tyagi) February 11, 2025
इस घटना को लेकर दोनो वकीलों ने साहिबाबाद थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। महिला वकील संदीपा दुहान का आरोप है कि पुरुष वकील संदीप चौधरी ने उनके महिला स्टाफ के साथ अभद्रता की और उन पर घूंसे बरसाए। वहीं संदीप चौधरी का कहना है कि महिला वकील ने उन्हें थप्पड़ मारे और उनके निजी अंगों पर हमला किया।
पुरुष अधिवक्ता के अनुसार घटना के कई वीडियो है,जिनसे साफ होगा कि झगड़े की शुरुआत किसने की। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला वकील ने केवल कुछ वीडियो वायरल कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया है। इस मामले में साहिबाबाद एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दोनो पक्षों से शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्ऱवाई की जाएगी।