मध्य प्रदेश के ग्वालियर के प्राइवेट स्कूल में महिला प्रिंसिपल और ग्याहरवी कक्षा के छात्र के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल और ग्यारहवीं के छात्र ध्रुव आर्य
में विवाद हो गया।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
Gwalior Viral Video: स्कूल में TC मांगने पर टीचरों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, शरीर पर चोट के निशान देखकर लोगों में गुस्सा pic.twitter.com/ZJdM9Cvtxr
— Rakesh kumar patel (@NanheRakesh) August 24, 2024
विवाद इस कदर बढ़ गया कि प्रिंसिपल ने छात्र को थप्पड़ मार दिया। पलट कर छात्र ने भी प्रिंसिपल को छात्र ने थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान बाकी शिक्षकों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। इस मामले में छात्र की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल समेत तीन लोगो के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट अपनी मार्कशीट लेने के लिए स्कूल पहुंचा था। इसी दौरान टीचर ने उससे फ़ीस भरने के लिए कहा और दोनों के बीच काफी बहस हो गई, इस दौरान टीचर ने उसे थप्पड़ मार दिया, इससे भड़के स्टूडेंट ने भी टीचर को थप्पड़ मार दिया।
इस घटना से स्कूल में काफी हंगामा हो गया। इसके बाद छात्र के परिजन स्कूल पहुंचे और उन्होंने भी स्कूल में जमकर हंगामा किया। परिजन ने आरोप लगाया है की पहले टीचर ने मारा था, इसी दौरान स्कूल मैनेजमेंट ने भी टीचर से मारपीट का छात्र पर आरोप लगाया है।