उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में भर्ती पिता ने आईसीयू वार्ड में अपनी आंखो के सामने अपनी बेटियों का निकाह (Marriage performed in ICU ward) कराया। इमोशनल करने वाला यह मामला सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौक निवासी मोहम्मद इकबाल की दो बेटियों का निकाह पहले से ही तय था। लेकिन इकबाल की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसकी वजह से उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।
#ViralVideo: #लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज में अनोखी शादी, बीमार पिता ने आईसीयू वार्ड में कराया अपनी बेटियो का निकाह pic.twitter.com/M8zfwurcxl
— princy sahu (@princysahujst7) June 16, 2024
पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं
उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए परिवार ये सोच सोच कर दुखी हो रहा था कि बेटियों की शादी में पिता कैसे शामिल होंगे। इसलिए मो इकबाल ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट से उसकी बेटियों की शादी में शामिल होने की इजाजत मांगी। परिजनों ने डॉक्टर्स से बात की और डॉक्टर्स ने इंसानियत के नाते आईसीयू वार्ड में निकाह करने की इजाजत दे दी।
आईसीयू वार्ड में काजी को बुलाया गया और दोनो बेटियों का निकाह उनके बीमार पिता की आंखों के सामने कराया गया।जिसे देख उनकी आंखो में खुशी के आंसू आ गए।