सोशल मीडिया में हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मगरमच्छ स्कूटी की सवारी करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
यहां भीषण बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात है। कभी सड़कों पर भरे पानी में मगरमच्छ सैर करते हुए वीडियो सामने आ रहा है तो कभी स्कूटी पर सवार। सोशल मीडिया में वडोदरा के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं एक वीडियो में सड़क पर भरे पानी में मगरमच्छ टहलते दिख रहे हैं। तो दूसरे वीडियो में मगरमच्छ स्कूटी पर सवार दिखाई दे रहा है।
एक ट्रिपल राइडिंग ऐसी भी!
वडोदरा में विश्वामित्र नदी से निकले मगरमच्छ को दो युवकों ने स्कूटर पर वन विभाग के दफ्तर पहुँचाया।
वीडियो/इंफ़ो : @DixitGujarat
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 31, 2024
दरअसल भारी बारिश की वजह से जगह जगह पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में पहुंच गए है। जिसकी वजह से दो युवक मगरमच्छ को स्कूटर से वन विभाग के ऑफिस ले जाते नजर आ रहे है। यह मगरमच्छ विश्वमित्र नदी से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया था।
जिसे रेस्क्यू करके दो युवक स्कूटी पर लादकर लेजाते नजर आ रहे है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो अब वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूटी के पीछे बैठे युवक ने अपनी गोद में मगरमच्छ को बैठाया हुआ है।