Viral Video: अमेरिका (America) में इन दिनों बैंकिंग सेक्टर पर संकट (Crisis on banking sector) के बादल मंडरा रहे हैं। अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) पर ताला लटकने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया
इसमें दिख रहा है कि अमेरिकी बैंकों (American banks) के हालात को लेकर सवाल किए जोन पर वो अचानक मंच से हटकर अपने कमरे में चले गए। इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कई मौकों पर अमेरिका की विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने बाइडन को मुद्दे से भटक जाने और किसी चर्चा के बीच में ही सो जाने के आरोप लगाए हैं।
"Can you assure Americans that there won't be a ripple effect? Do you expect other banks to fail?"
BIDEN: *shuts door* pic.twitter.com/CNuUhPbJAi
— RNC Research (@RNCResearch) March 13, 2023
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी
बता दें कि, बाइडन (Joe Biden) ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के डूबने के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए बुलाई थी। इस दौरान कुछ पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप अमेरिकियों को यह आश्वान दे सकते हैं कि बैंक डूबने की घटनाओं का कोई उल्टा असर नहीं होगा? और क्या अमेरिका में कोई और बैंक भी डूब सकता है? हालांकि, इसी दौरान बाइडन (Joe Biden) पोडियम से पीछे हटे और पत्रकारों को अनसुना करते हुए बिना कोई जवाब दिए कमरे में चले गए। इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।