प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस और वकील के बीच हाथापाई हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते मंगलवार को हिंदू हॉस्टल के चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध कर दिया।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह और वकील की बहस हो गई। दरोगा ने वकील को पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर अन्य वकील भी वहां पहुंच गए। सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। सड़क पर भीड़ लग गई। दोनों तरफ से बहस हुई।
Viral video: प्रयागराज में पुलिस ने वकील को पीटा, चौकी प्रभारी सस्पेंड pic.twitter.com/WZrZ9sDdcx
— princy sahu (@princysahujst7) February 4, 2025
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
कुछ देर बाद पुलिस ने किसी तरह से वकीलों को वहां से हटाया। वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया कि वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया। कमिश्नर ने आदेश में लिखा कि हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया। जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई। इसमें आगे कहा गया कि इस घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई है।