छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर में पुलिस द्वारा अतिक्रमण (Encroachment) हटाने को लेकर महिलाओं से साथ जानवरों की तरह मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने न सिर्फ महिलाओं के साथ मारपीट की बल्कि उनके बाल नोंचे और लात भी मारी। सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Big Accident in Kasganj : कासगंज में मिट्टी के ढेर में दबने से 1 बच्ची समेत 4 महिलाओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक
वीडियो में नजर आ रहा है कि अतिक्रमण (Encroachment) की कार्रवाई का विरोध करने पर हेड कांस्टेबल ने एक महिला को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और फिर उसकी पीठ पर जोरदार लात मारी।
2 बातें मेरी भी सुन लेते दाऊ @bhupeshbaghel
1. चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह "नवा छत्तीसगढ़" वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस… https://t.co/7o4WVl9HoH pic.twitter.com/ghZ23HfNhA
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 26, 2023
पढ़ें :- Video : बिहार के बरौनी जंक्शन पर इंजन और कोच के बीच पिसा रेलकर्मी, हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल
प्रशासन और पुलिस की टीम को गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। जब कार्रवाई शुरू की गई तो लोगो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन लोग कंट्रोल नहीं हुए। इस दौरान पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए विरोध कर रहीं महिलाओं को पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश की।
इसी दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ बद्सलुकी की। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है एक पुलिस वाला महिला के बाल खींच कर नोंचता है फिर महिला जमीन पर गिर जाती है। फिर वही पुलिस वाला उसी महिला को पैर से लात मारता नजर आ रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि
“चार दिन तक जब पंप लगाकर पानी फेंका जा रहा था तब यह “नवा छत्तीसगढ़” वाली लोरी सुनकर सुस्ता रहे थे क्या? आज लाखों लीटर पानी बर्बाद होने के बाद काठ के योद्धा बनकर बहादुरी दिखा रहे हो। वैसे अधिकारियों की मनमानी और पुलिस की गुंडागर्दी इस कांग्रेसी कुशासन में कोई नई बात नहीं है, अगर रेत से सिर निकालकर देखना चाहो तो सरगुजा का एक वीडियो दिखाई देगा।
पढ़ें :- देश में जब नफरत, हिंसा और डर फैलता है,तब अर्थव्यवस्था होती है ठप और फैलती है बेरोजगारी : राहुल गांधी
2. फर्जी राशन कार्ड, पनामा का चूरण ही बेचते रहोगे या कुछ सिद्ध भी कर पाओगे, सत्ता में बैठकर सिर्फ झूठे आरोप मढ़ने से अच्छा होगा कि “मितान योजना” को “गोठान योजना” न बनने दें वर्ना जनता सब हिसाब रख रही है।
यह दोनों बातें आप पल्ले बाँध लें और 3 कांग्रेसियों-पंजाछाप अधिकारियों को भी बताएं और उनसे कहें कि जब तक जेल जाने का योग नहीं बनता तब तक प्रतिदिन 3-3 भ्रष्टाचारियों को बताते रहें। जय छत्तीसगढ़ महतारी”
वहीं मामले पर सूरजपुर एसपी का कहना है कि उनके संज्ञान में फिलहाल यह मामला नहीं आया है। वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से से वायरल हो रहा है। दरअसल, जिले के तीलसीवा गांव में लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। मामला सामने आने पर अतिक्रमण विरोध मुहिम चलाई गई।