Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: इस पराठे को देख कर आप भी कहेंगे हाय राम…सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये पराठा

Viral Video: इस पराठे को देख कर आप भी कहेंगे हाय राम…सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये पराठा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अधिक तेल घी सेहत के लिए कितना हानिकार है ये सब को पता है लेकिन लगता है इन दादा जी को ये बात अब तक पता नहीं है तभी तो एक पराठें में एक किलो घी डाल डालकर पराठा बना रहे हैं।

पढ़ें :- Viral video: ट्रेन की सीट फाड़ते हुए शख्स का वीडियो खूब हो रहा है वायरल, यूजर्स कर रहे हैं सख्त कार्रवाई की मांग

चौक गए ..जी हां ये बिल्कुल सही बात है। दरअसर सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने एक पराठा बनाया और उसमें करीब 1 किलो घी का पूरा पैकेट उड़ेल दिया।

इसके बाद खाने वाला भी सोच में पड़ गया कि इसे खाने के बाद जाएं कहां? पराठा बनाने वाले व्यक्ति ने घी का पैकेट कुछ इस तरह तवे पर डाला मानो पराठा घी के तालाब से नहा कर निकला है।

इस पराठे को खाने के बाद आप घर जाएं या डॉक्टर के पास ये आप तय कर लें लेकिन इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट की ऐसी बरसात की कि पढ़ने वाला अपनी हंसी न रोक पाए। इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को @officialsahihai नाम के यूजर हैंडल से पोस्ट किया गया है।

इस वीडियो को जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है, उसने इसके कैप्शन में लिखा है- स्विमिंग पूल वाले दिलखुश पराठे। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट की ऐसी बरसात की कि आप भी हंसने लगेंगे।

एक यूजर ने लिखा कि जन्नत की फ्री टिकट, एक पराठा खाओ-सीधा ऊपर जाओ। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि भैया आपके घी में थोड़ी सी चपाती गिर गई है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पराठे में घी है या घी में पराठा। सोशल मीडिया में एक दादाजी के पराठे देकर आप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
Advertisement