Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: बरेली के फाइव स्टार होटल में पार्टी के दौरान व्यापारी ने मारपीट के बाद युवक को छत से फेंका नीचे

Viral video: बरेली के फाइव स्टार होटल में पार्टी के दौरान व्यापारी ने मारपीट के बाद युवक को छत से फेंका नीचे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ लोग नजर आ रहे है जो किसी युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे है। फिर उसे छत से नीचे फेंक देते है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली के होटल का बताया जा रहा है। यहां प्री वेडिंग पार्टी के दौरान शराब के नशे में मारपीट का मामला है। यहां एक व्यापारी के बेटे को छत से नीचे फेंक दिया गया।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

आरोप है कि एक अन्य व्यापारी पिता पुत्र ने पीड़ित को खूब पीटा। पीड़ित युवक गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया है।

पीड़ित युवक के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने पैर छूकर आरोपियों से माफी मांगी थी,फिर भी उन लोगो ने मारपीट की। इसके बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेन्द्र नगर निवासी संजय अग्रवाल व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष है। उनका बेटा सार्थक अग्रवाल हेल्थ सेक्टर में केमिकल का बिजनेस करता है। सार्थक अपने दोस्तों के साथ होटल में पार्टी में गया था।

इसी दौरान किसी बात पर कहासुनी हो गई। जिसपर रिदम नाम के दोस्त ने अपने कपड़ा व्यापारी पिता सतीश अरोड़ा को फोन करके बुला लिया।आरोप है कि सतीश अरोड़ा ने अपने बेटे रिदम के साथ मिलकर सार्थक के साथ मारपीट की और धक्का देकर होटल की छत से नीचे फेंक दिया।

सार्थक गंभीर रुप से घायल है। मामले की सूचना इज्जतनगर थाना पुलिस पहुंची घायल सार्थक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालात गंभीर है। वहीं सोशल मीडिया में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
Advertisement