आजकल शादियों में दूल्हा दूल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए यूनिक एंट्री लेती है। कभी बुलट , कभी डोली तो कभी प्लेन तो कभी डांस करते हुए। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हन बैलगाड़ी पर बैठकर एंट्री लेती नजर आ रही है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो एमपी के खरगोन जिले के बड़गांव का बताया जा रहा है। यहां एक दुल्हन ने बैलगाड़ी पर बैठकर एंट्री की। इस दौरान दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड उमड़ पड़ी। दुल्हन का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खरगोन – दुल्हन ने शादी में डोली नहीं बल्कि बैलगाड़ी पर बैठकर की एंट्री,दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीणो की उमड़ी भीड़, बडगांव के समाजसेवी छगनलाल पटेल की बेटी जागृति ने डोली की जगह बैलगाडी पर सवार होकर शादी को यादगार बनाया … pic.twitter.com/nzSDa3J3sC
— Reenu yadav (@Reenu_SY) December 4, 2024
पढ़ें :- मध्य प्रदेश में युवक ने दोस्तों को वाट्सएप पर मैसेज कर लगा ली फांसी, मैसेज में लिखा आत्महत्या कर रहा हूं..बचा लो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समाजसेवी छगनलाल पटेल बड़गांव की बेटी जागृति ने डोली की जगह बैलगाड़ी पर बैठकर शादी को यादगार बना दिया। जागृति की शादी श्रीराम छापरिया खामखेड़ा के बेटे शुभम से सम्पन्न हुई।
बड़गांव में जागृति डोली पर बैठकर नहीं बैलगाड़ी पर बैठकर आई। आधुनिक परिवेश में बैलगाड़ी पर बैठकर मंडप तक आई दुल्हन को बैलगाड़ी पर आता देखकर सभी बाराती और ग्रामीणों मे उत्सुकता दिखाई दी। जागृति का कहना है कि उसने परम्परा को जिंदा रखने का प्रयास किया है। नए परिवेश में भी पुरानी परम्पराओं को निभाएं तो उसमें आत्मीयता जुड़ जाती है।