कर्नाटक के मंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की की हिम्मत को सलाम करते हुए लोग वीडियो को शेयर कर रहे है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाता है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
बिना वक्त गवाएं एक लड़की दौड़ कर आती है और अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए ऑटो रिक्शा को उठाने के लिए पूरी ताकत लगा देती है। और वह कामयाब भी हो जाती है।
#ViralVideos इस लड़की की बहादुरी को सलाम..
वीडियो कर्नाटक के मंगलुरु का बताया जा रहा है pic.twitter.com/dKK7LrNo3x— princy sahu (@princysahujst7) September 9, 2024
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा एक महिला के ऊपर पलट गया। रिक्शा में कई लोग सवार थे। महिला की बेटी भी पास में मौजूद थी। जब बेटी ने देखा कि मां के ऊपर रिक्शा पलट गया तो उसने भारी ऑटोरिक्शा को उठाने की कोशिश की। ना सिर्फ उसने उठाने की कोशिश की बल्कि अन्य की मदद से तुरंत रिक्शा उठाने में कामयाब भी हो गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब एक ऑटो रिक्शा सड़क पार कर रही एक महिला से टकरा गया और पलट गया। महिला अपनी बेटी को ट्यूशन क्लास से लेने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। बच्ची ना सिर्फ अपनी मां को बचाने में सफल रही, बल्कि ड्राइवर और यात्री को बाहर निकलने में मदद की। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि ये लड़की वाकई तारीफ की हकदार है।