कर्नाटक के मंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की की हिम्मत को सलाम करते हुए लोग वीडियो को शेयर कर रहे है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाता है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
बिना वक्त गवाएं एक लड़की दौड़ कर आती है और अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए ऑटो रिक्शा को उठाने के लिए पूरी ताकत लगा देती है। और वह कामयाब भी हो जाती है।
#ViralVideos इस लड़की की बहादुरी को सलाम..
वीडियो कर्नाटक के मंगलुरु का बताया जा रहा है pic.twitter.com/dKK7LrNo3x— princy sahu (@princysahujst7) September 9, 2024
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अनियंत्रित ऑटो रिक्शा एक महिला के ऊपर पलट गया। रिक्शा में कई लोग सवार थे। महिला की बेटी भी पास में मौजूद थी। जब बेटी ने देखा कि मां के ऊपर रिक्शा पलट गया तो उसने भारी ऑटोरिक्शा को उठाने की कोशिश की। ना सिर्फ उसने उठाने की कोशिश की बल्कि अन्य की मदद से तुरंत रिक्शा उठाने में कामयाब भी हो गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब एक ऑटो रिक्शा सड़क पार कर रही एक महिला से टकरा गया और पलट गया। महिला अपनी बेटी को ट्यूशन क्लास से लेने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। बच्ची ना सिर्फ अपनी मां को बचाने में सफल रही, बल्कि ड्राइवर और यात्री को बाहर निकलने में मदद की। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि ये लड़की वाकई तारीफ की हकदार है।