Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: अनोखा प्रदर्शन, GST ऑफिस में अधिकारियों के सामने सारे कपड़े उतार कर बोला व्यापारी-” पैसे नहीं है..जेल भेज दो…

Viral video: अनोखा प्रदर्शन, GST ऑफिस में अधिकारियों के सामने सारे कपड़े उतार कर बोला व्यापारी-” पैसे नहीं है..जेल भेज दो…

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गाजियाबाद । आपने एक्टर संजय दत्त की फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई जरुर देखी होगी। इस फिल्म में एक सीन था जिसमें एक वृद्ध शख्स से  सरकारी दफ्तर में एक अफसर पेंशन की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए पैसों की मांग करने लगते है। जिस पर वृद्ध व्यक्ति अपने कपड़े,घड़ी ,चश्मा उतार कर यहां तक की छड़ी भी उसे दे देता है…शर्मिंदा होकर सरकारी अफसर वृद्ध व्यक्ति की फाइल को साइन करके आगे बढा देता है।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

इससे मिलता जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आरोप है कि दो लाख की घूस न देने पर जीएसटी विभाग के अफसरों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है।

पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन

मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार वीडियो गाजियाबाद जीएसटी विभाग (GST office ) के मोहननगर चेक पोस्ट ऑफिस का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शख्स ऑफिस में कपड़े निकालते हुए कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं है,मुझे जेल भेज दो। आरोप है कि व्यापारी ने दो लाख रुपये की घूस नहीं देने पर जीएसटी विभाग के अफसरों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है।

जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति अपनी शर्ट पैंट निकाल रहा है। इसके बाद बनियान भी निकाल देता है। सिर्फ अंडरवियर पहनकर ऑफिस में जमीन पर बैठ जाता है। कुछ देर बाद अपने जूते मोजे निकालकर जमीन पर बैठ जाता है। ऑफिस में मौजूद लोग इसका वीडियो बना लेते है। जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनोखा प्रदर्शन कर रहे व्यापारी का नाम अक्षय जैन (Akshay Jain) है। उनका आरोप है कि मेरठ से आई लोहा की गाड़ी को बंद किया गया और मैंने कोई टैक्स चोरी नहीं की, लेकिन स्टेट जीएसटी अधिकारियों (GST officers) ने जुर्माना लगाकर ही गाड़ी को छोड़ा।इसी बात से वह नाराज था और जीएसटी ऑफिस (GST office ) में पहुंचकर कपड़े निकालकर बैठ गया। बताया जा रहा है कि विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement