वाराणसी। सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूल ड्रेस पहनें एक लड़की ने स्कूटी किनारे करने के लिए चाभी मांगी और स्कूटी लेकर चंपत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कबीर नगर का बताया जा रहा है। यहां दो लड़कियों ने शातिर अंदाज में स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी का वीडियो कैद हो गया।
पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत
वाराणसी
स्कूली ड्रेस में दो लड़कियों ने की स्कूटी चोरी, स्कूटी हटाने के लिए चाबी मांगी और फरार हो गई। लडको से पूरी तरह बराबरी की जा रही है किसी क्षेत्र में पीछे नहीं होना है #Varanasi pic.twitter.com/H1RnCAmnWb— Anand Kumar (@AnandKu46209367) September 9, 2024
इस वीडियो में स्कूल ड्रेस में एक लड़की को स्कूटी को आगे-पीछे करते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि लड़की स्कूटी हटाने के बहाने से मालिक से उसकी चाभी मांगती है। इस दौरान वह स्कूटी को आगे-पीछे करते हुए ऊपर की तरफ सीसीटीवी कैमरे को भी देखती है। फिर अचानक उसे पता नहीं क्या सूझता है और वह स्कूटी स्टार्ट करके स्पीड में भाग निकलती है। लड़की की शातिराना चोरी का यह अंदाज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।