वैसे हॉस्टलर्स के पास हर चीज का जुगाड़ होता है। सोशल मीडिया में तमाम ऐसी रील्स मौजूद है जिनमें हॉस्टलर्स जुगाड़ से अपना काम चलाते नजर आते है। जैसे गैस खत्म हो जाने पर प्रेस पर रोटी सेंक लेना, भगोना न होने पर कढ़ाई में चाय बना लेना।ऐसे ही एक रील वायरल हो रही है। जिसमें प्रेस न होने पर युवक कुकर से अपनी शर्ट को प्रेस करता नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
पढ़ें :- रैपिड-ट्रेन में रोमांस करने वाले छात्र-छात्रा की हुई सगाई , शादी का मुहूर्त शुरू होते ही वैवाहिक बंधन में बंध जाएगा जोड़ा
वायरल वीडियो में पहले एक युवक गैस पर कुकर रखता है। वहीं जमीन पर चादर बिछाकर उस पर शर्ट को बिछा देता है इसके बाद कूकर को कर शर्ट को प्रेस करने लगता है। युवक कुकर से अच्छी तरह से दोनो तरफ प्रेस करता है। सोशल मीडिया में यह ट्र्रिक खूब वायरल हो रही है। वहीं कुछ लोग खूब मजे ले रहे हैं।