Virat Kohli’s argument with Australian media: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में बल्ले से नाकाम रहने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने के बाद विराट अगली तीन पारियों में गलत शॉट खेलकर आउट हुए हैं। जिसके बाद उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंचे विराट कोहली एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए।
पढ़ें :- IND vs AUS Boxing Day Test: टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न रवाना; जानें- MCG में कैसा रहा पिछला रिकॉर्ड
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम गुरुवार को मेलबर्न पहुंची है। इस दौरान जब विराट कोहली अपने परिवार (पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और बेटा अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने फोटो और वीडियो लेनी चाही। इस पर विराट, मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना करने लगे। लेकिन चैनल-7 की महिला जर्नलिस्ट ने वीडियो बना ली। यह बात विराट को पसंद नहीं आयी।
विराट कोहली ने जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने उनकी बात नहीं मानी। ऑस्ट्रेलिया के कानून के अनुसार, किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है। हालांकि, विराट को बताया गया कि उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं खींची जा रही हैं तो उन्होंने मीडिया के साथ गलतफहमी दूर की। इसके बाद उन्होंने चैनल 7 की कैमरामैन से हाथ भी मिलाया।
इस घटना के बाद महिला जर्नलिस्ट ने कहा, “कोहली कैमरों को देखकर गुस्से में आ गए। उन्हें लगा कि मीडिया उनके बच्चों के साथ उनकी तस्वीरें खींच रहा है। यह गलतफहमी है।” विराट कोहली का कहा, “बच्चों के साथ मुझे थोड़ी गोपनीयता की जरूरत है, आप मुझसे पूछे बिना तस्वीरें नहीं खींच सकते।” बता दें कि कोहली अपने परिवार, खासकर अपने दोनों बच्चों को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं। उन्हें कई बार मीडिया से बच्चों की फोटो नहीं लेने का अनुरोध करते देखा गया है।