Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022 : Virat Kohli बोले- मजबूत होने का दिखावा करना कमजोरी को स्वीकार करने से ज्यादा है खराब

Asia Cup 2022 : Virat Kohli बोले- मजबूत होने का दिखावा करना कमजोरी को स्वीकार करने से ज्यादा है खराब

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट से  लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में वापसी कर रहे हैं।  कोहली ने पिछली बार शतक 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इसके बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। इसी के साथ पिछले काफी वक्त से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  फॉर्म से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में विराट भी एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाना चाहेंगे।

पढ़ें :- MI vs LSG Pitch Report: वानखेड़े में रनों की होगी बारिश या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानें मैच से पहले पिच रिपोर्ट

28 अगस्त को टीम इंडिया (Team India)  अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने को पूरी तरह से तैयार है। इससे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि एक महीने के ब्रेक से पहले वो मानसिक तौर पर पूरी तरह से थक चुके थे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस ब्रेक के दौरान एक महीने तक उन्होंने अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। पिछले 10 सालों में यह पहला मौका था, जब विराट ने एक महीने तक अपना बल्ला नहीं पकड़ा था। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के दौरान विराट को ब्रेक दिया गया था । अब कोहली एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में वापसी कर रहे हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर लगातार बातें होती रही हैं। इस दौरान विराट ने कई बार अपने वर्कलोड की भी बात कही, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से कोहली ने तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ दी। अब ब्रेक के बाद विराट वापसी कर रहे हैं।

विराट ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा कि 10 साल में पहली बार मैंने एक महीने तक अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। मुझे एहसास हुआ कि पिछले कुछ समय से मैं झूठी ऊर्जा दिखाने की कोशिश कर रहा था। मैं खुद को समझा रहा था कि नहीं, तुम्हारे अंदर वह ऊर्जा है, लेकिन मेरा शरीर मुझे रुकने के लिए कह रहा था। मेरा दिमाग मुझसे एक ब्रेक लेने और एक कदम पीछे जाने के लिए कह रहा था।

पढ़ें :- T20 WC Warm-Up Match: टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी; जानें भारत की कब और किससे होगी भिड़ंत

विराट कोहली (Virat Kohli)  ने आगे कहा कि मुझे हमेशा उस इंसान के रूप में देखा गया है, जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत होता है और मैं हूं। लेकिन, हर किसी की एक सीमा होती है और आपको वह सीमा पता होनी चाहिए। अन्यथा चीजें आपके लिए नुकसानदेह हो जाती हैं। इस दौरान मैंने बहुत सारी चीजें सीखीं, जिन्हें मैं स्वीकार नहीं करना चाह रहा था। जब वो आईं तो मैंने उन्हें स्वीकार किया।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान स्वीकार किया कि वो मानसिक तौर पर थक गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में शर्म नहीं है। यह बहुत ही साधारण चीज है, लेकिन हम इसके बारे में बात नहीं करते हैं। हम मानसिक रूप से कमजोर नहीं दिखना चाहते हैं। मेरा भरोसा करिए मजबूत होने का दिखावा करना कमजोरी को स्वीकार करने से ज्यादा खराब है।

Advertisement