Virat Kohli Deepfake Video News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक और डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, डीपफेक वीडियो में विराट कोहली अपनी टीम के युवा खिलाड़ी शुबमन गिल की बुराई करते नजर आए हैं, जबकि खुद को और सचिन तेंदुलकर को लीजेंड बता रहे हैं।
पढ़ें :- विकसित भारत के निर्माण में नारी-शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी...गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश
सोशल मीडिया पर वायरल डीपफेक वीडियो को स्टार बल्लेबाज के एक पुराने इंटरव्यू की वीडियो क्लिप को एडिट करके बनाया गया है। इस वीडियो में कोहली कह रहे हैं, ‘मैं गिल को करीब से देख रहा हूं। वे प्रतिभाशाली हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन प्रतिभा दिखाने और स्टार बनने के बीच एक बड़ा अंतर है। गिल की टेक्नीक शानदार है, लेकिन हमें खुद से आगे नहीं बढ़ना चाहिए।’
33 सेकेंड के डीपफेक वीडियो में कोहली आगे कहते हैं- लोग उसे (शुबमन गिल को) अगले विराट कोहली के तौर पर देखते हैं, लेकिन मैं क्लियर कर दूं कि केवल एक ही विराट कोहली है। मैंने जितने खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है और जिन परिस्थितियों में रन बनाए हैं, उसे आप गिल की एक पारी से नहीं आंक सकते हैं। उसे ऐसा करने में टाइम लगेगा।’
AI is Dangerous pic.twitter.com/njUvwiwc4t
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 27, 2024
पढ़ें :- IND vs NZ Live : न्यूजीलैंड को पहले ओवर में लगा बड़ा झटका, हार्दिक ने कॉनवे का कैच पकड़ा, एक रन बनाकर आउट
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली का कोई डीपफेक वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले 2024 फरवरी में भी उनका डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक सट्टेबाजी ऐप का ऐड करते दिखाई दिए थे। हालांकि, तब कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस मामले की सच्चाई बतायी थी।