नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में लंबे समय बाद शतकीय पारी खेली। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 1206 दिनों बाद शतक निकला। शतक लगाने के बाद कोहली भी मैदान में जश्न मनाते हुए दिखे थे। इसके साथ ही फैंस भी उनके शतक पर झूम रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें
फैंस विराट (Virat Kohli) के इस शतक के पीछे महाकाल का आशीर्वाद बता रहे हैं। दरअसल, विराट कोहली बीते दिनों पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों मंदिर की आरती में भी भाग लिए थे। इस दौरान विराट और अनुष्का पूरी तरह से ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रहे थे। विराट कोहली (Virat Kohli) धोती माला और रुद्राक्ष पहनकर मंदिर के दरबार पर बैठे थे और ध्यान लगाए हुए थे।
महाकाल के दर्शन के बाद विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार शतकीय पारी खेली। अब लोगों का कहना है कि महाकाल के दर्शन के बाद ही विराट कोहली ने जोरदार वापसी की और शतक जड़ा है। फैंस इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रया भी दे रहे हैं। अरुन शर्मा नाम के एक यूजर्स ने लिखा है कि महाकाल का आशीर्वाद मिल गया आपको…। इसी तरह एक अन्य यूजर्स ने विराट के शतक पर लिखा है कि, Power of God…। इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) को टैग करते हुए कई यूजर्स ने जय महाकाल लिख रहे हैं।
The Man. The Celebration.
पढ़ें :- टीम इंडिया के पूर्व कोच का बड़ा दावा; रोहित-कोहली की बढ़ती उम्र का फॉर्म पर पड़ रहा असर
Take a bow, @imVkohli
🫡#INDvAUS #TeamIndia pic.twitter.com/QrL8qbj6s9 — BCCI (@BCCI) March 12, 2023
नीम करौरी बाबा के दर्शन के बाद जड़ा था शतक
बता दें कि, इससे पहले कोहली साल के शुरुआत में वृंदावन में नीम करौरी बाबा के आश्रम गए थे। यहां पर पत्नी के साथ वो बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। बाबा के दर्शन के बाद विराट कोहली अगले ही मैच में गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 113 रन की तूफानी पारी खेली। उनका बल्ला श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में भी गरजा, जहां कोहली ने नाबाद 166 रन ठोक दिए थे।