Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवां कस्बे में स्थित राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्थान की सभी मशीनी उपकरणों की पूजा की गई.जो भगवान विश्वकर्मा को समर्पित इस अवसर की विशेष परंपरा है। इस पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में संस्था के प्राचार्य डॉ. शोभाराम साहू ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ही हमारी संस्था की सभी मशीने सुचारू रूप से चलती हैं। आज का यह दिन संस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती छाया साहू, हरेंद्र प्रसाद,सन्नी कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार त्रिपाठी, संजीव यादव, शैलेश कुमार मिश्रा, रामचंद्र भारती, प्रमोद कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

Advertisement