Volkswagen Discount : वोक्सवैगन की कार खरीदने के लिए इस समय सुनहरा मौका है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी इस महीने अपनी तीन गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है, जिनमें वोक्सवैगन टिगुआन, ताइगुन, वर्टस शामिल है। ऑफर में नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट समेत कई तरह के डिस्काउंट शामिल हैं।
पढ़ें :- Mega Savings : नेक्सन, ब्रेजा, वेन्यू के टक्कर वाली इस SUV पर पाएं 93000 रुपये की छूट, कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी
वोक्सवैगन टिगुआन
वोक्सवैगन टिगुआन पर 3.4 लाख रुपये तक की डिस्काउंट मिल रही है। छूट के साथ चार साल के लिए 90,000 रुपये तक का सर्विस वैल्यू पैकेज को भी शामिल किया गया है। इस गाड़ी पर कंपनी की तरफ से 75,000 रुपये की नकद छूट, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 1 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दी जा रही है। इस कार की कीमत 35.17 लाख रुपये है।
वोक्सवैगन ताइगुन
वोक्सवैगन ताइगुन के GT 1.5L वेरिएंट पर 73,900 रुपये की स्पेशल बेनिफिट किट दी जा रही है, जो केवल इसके लिमिटेड स्टॉक पर ही मिल रहा है। वहीं GT 1.5L TSI DST वेरिएंट की कीमत में 1.37 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। इस पर एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। वोक्सवैगन ताइगुन की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है।