Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Volkswagen: वोक्सवैगन ने भारत में की समर कार केयर कैंप की घोषणा, क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी

Volkswagen: वोक्सवैगन ने भारत में की समर कार केयर कैंप की घोषणा, क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Volkswagen : वोक्सवैगन ने भारत में समर कार केयर कैंप का ऐलान किया है।  कंपनी इस महीने में  142 सर्विस सेंटर पर कैंप आयोजित करेगी। कैंप के तहत ग्राहक प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा किए गए कॉम्प्लिमेंटरी 40-पॉइंट वाहन चेकिंग का लाभ उठा सकते हैं। गर्मी के मौसम में ड्राइविंग के दौरान गाड़ियों में आने वाली समस्याओं का पता लगाया जा सकेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नई क्विक सीजनल कार केयर गाइडलाइन भी जारी की है।

पढ़ें :- Hyundai Venue E+ Variants :  हुंडई वेन्यू E+ वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च , जानिए  फीचर्स और कीमत

आकर्षक फायदे
कंपनी वैल्यू ऐडड सर्विसेज (Company Value Added Services) के तौर पर समर कार केयर कैंप में आकर्षक फायदे भी दे रही है।

वारंटी पैकेज
कंपनी ने विस्तारित वारंटी पैकेज की कीमतों में भी बदलाव किया है, जाे 1 मई से लागू हैं।

डोरस्टेप सर्विस
इसके अलावा कई आकर्षक सर्विस और कार देखभाल पैकेजों के साथ सर्विस कैम, Volkswagen असिस्टेंस के माध्यम से डोरस्टेप सर्विस और मोबाइल सर्विस यूनिट जैसी सुविधाओं की पेशकश करती है।

पढ़ें :- katrina kaif range rover : अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने खरीदी रेंज रोवर कार, जानें बेहतरीन फीचर्स और शानदार इंटीरियर
Advertisement