Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Volvo XC90 : वोल्वो XC90 का फेसलिफ्ट वर्जन , जानें कीमत और डिलीवरी

Volvo XC90 : वोल्वो XC90 का फेसलिफ्ट वर्जन , जानें कीमत और डिलीवरी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Volvo XC90 : वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में उतार दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 1.03 करोड़ रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। भारत में इसका मौजूदा मॉडल पहले से बिक रहा है लेकीन अब कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लेकर आई है। Volvo XC90 फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला Audi Q7, BMW X5, Mercedes-Benz GLE और Jeep Grand Cherokee से होगा और इसकी डिलीवरी इसी महीने से शुरू होगी।

पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान

फ्लैगशिप 7-सीटर एसयूवी में अब नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट है, जिसमें रिफ्रेश्ड क्रोम-एक्सेंटेड ग्रिल और स्लीकर मैट्रिक्स-डिजाइन एलईडी हेडलैम्प शामिल हैं। पीछे की तरफ, टेललैम्प्स को सूक्ष्म रूप से संशोधित किया गया है, जबकि फ्रंट और रियर दोनों बंपर एक नए डिजाइन को सपोर्ट करते हैं।

XC90 में 20 इंच के ब्लैक डायमंड-कट मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स लगे हैं और यह एल्युमीनियम रूफ रेल्स और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है। XC90 में एक्टिव चेसिस के साथ एयर सस्पेंशन की सुविधा है।

टर्बो-पेट्रोल इंजन
इस गाड़ी में 2.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 250hp की पावर और 360Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

गियरबॉक्स
इसे  8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह गाड़ी ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम से भी लैस है।

पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?

रफ़्तार
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 7.7 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।

माइलेज
ये कार 8 लीटर फ्यूल में तकरीबन 100 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। यानी ये कार तकरीबन 12.5 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी।

Advertisement