Volvo XC90 Facelift : वैश्विक बाजार की लग्जरी वोल्वो XC90 फेसलिफ्ट से पर्दा उठ गया है। वोल्वो ने हाल में ही वैश्विक बाजार में अपनी XC90 SUV का अपडेटेड वर्जन पेश किया है। सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से Volvo कंपनी सबसे ज्यादा सुरक्षित कार बेचने के लिए जानी जाती हैं। इसे पहली बार 2014 में पेश किया गया है और अब यह दूसरी बार है जब एसयूवी को अपडेट किया गया हैं। भारत में जल्द ही इसे लाने की तैयारी चल रही हैं।
पढ़ें :- Harley Davidson X440 : हार्ले डेविडसन X440 की कीमतों में कटौती , X440 T मॉडल की बुकिंग शुरू
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो फेसलिफ्ट XC90 का बाहरी हिस्सा अब पूरी तरह से बदल गया है और अब इसका बाहरी हिस्सा EX90 और हाल ही में आए अन्य वोल्वो मॉडल से काफी मिलता-जुलता नजर आता है।
पावरट्रेन
इसमें पहले की तरह की पावरट्रेन का विकल्प मिलता है, जिसमें B5 और B6 शामिल हैं। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता हैं।
इसके अलावा, आप इस एसयूवी को प्लग-इन हाइब्रिड लाइनअप के साथ भी खरीद सकते हैं। यह 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 18.8 kWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कंबाइंड है। यह लगभग 800km की कंबाइंड रेंज का दावा करता है, जिसमें EV की रेंज केवल 70km है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।