Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वृंदावन को बिजली संकट से मिलेगी राहत, 12 करोड़ की लागत से बने नवीन बिजली घर का ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण

वृंदावन को बिजली संकट से मिलेगी राहत, 12 करोड़ की लागत से बने नवीन बिजली घर का ऊर्जा मंत्री ने किया लोकार्पण

By शिव मौर्या 
Updated Date

मथुरा। नगर की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास के तहत पागल बाबा बिजली घर पर बनाए गए एक और नए बिजली घर का ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं सांसद हेमा मालिनी द्वारा वेद मंत्र उच्चारण के मध्य लोकार्पण किया गया।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से वृंदावन में बिजली समस्या विकराल रूप लेता जा रहा था। इस समस्या के निदान के लिए नए बिजली घर का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। 12 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बिजलीघर को स्वीकृति मिलने के बाद पांच पांच एम वी ए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। जिनसे शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार होगा।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि धर्म नगरी की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार द्वारा योजना स्वीकृत की गई थी। जिसका काम पूर्ण हो चुका है। अब यहां की बिजली सप्लाई सुचारू हो सकेगी। सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि आजादी के बाद से सरकारों ने यहां के विकास के लिए कोई काम नहीं किया जिसके चलते यहां बहुत समस्याएं थीं। अब हमारी सरकार सभी समस्याओं के निदान के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में आज नए बिजली घर का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री द्वारा किया गया है।

Advertisement