Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. Video: भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर के बाहर की दीवार ढही, कई लोग घायल

Video: भारी बारिश के चलते महाकाल मंदिर के बाहर की दीवार ढही, कई लोग घायल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 की दीवार गिर गई, जिसमें कई लोग मलबे में दबने के कारण घायल हो गए। बड़े गणेश वाला रोड जो कि ज्योतिषाचार्य आनंद शंकर व्यास निवास के पास दीवार थी। फेरी लगाकर सामान बेचने वाले कई व्यक्ति दीवार ढहने से दबे। मलवे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

पढ़ें :- Road Accident: MP में भंयकर सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में मारी जर्बदस्त टक्कर, सात लोगो की मौत

हादसे में दो लोगों की मौत

पढ़ें :- आधी आबादी की रक्षा की ज़िम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे...मध्य प्रदेश की घटना पर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरा

हादसे में दो लोगो की मौत हो गई जबकि अन्य दो को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। उज्जैन महाकाल मंदिर के गेट नम्बर चार के सामने महाकाल लोक फेज टू के दौरान बनी दीवार के ऊपर एक और दीवार बनाई जा रही थी। शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हुई जिससे दीवार गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अर्थिक सहायता

सीएम डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।वहीं निर्माण कार्य में हुए हादसे में जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement