Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. कार से हटाना है होली का रंग, आसान तरीके अपनाकर चुटकी में ऐसे चमकाएं गाड़ी

कार से हटाना है होली का रंग, आसान तरीके अपनाकर चुटकी में ऐसे चमकाएं गाड़ी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 25 मार्च को देशभर में जमकर होली खेली गई। अभी कुछ दिनों तक होली और भी खेली जाएगी। होली में लोग एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं। साथ ही कई बार रंग कार में भी चला जाता है। ऐसे में लोगों को घर पर कार साफ करते वक्त ये चिंता होती है कि कहीं कार का पेंट न खराब हो जाए। क्योंकि, गहरे रंग को हटाने के लिए कार को बार-बार धोने लगते हैं और कई बार गलत तरीके से धोने के कार में स्क्रैच आने का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हम यहां आपको आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे कार को ढंग तरीके से धोया जा सकता है।

पढ़ें :- भारत में X बना नंबर-1 न्यूज एप, एलन मस्क ने किया कंफर्म

पानी का करें इस्तेमाल

सबसे पहले ध्यान रखें कि कार पर जमी धूल और सूखी गंदगी को हटाने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें। आप पाइप के जरिए इस पर पानी जरा प्रेशर के साथ डालें. ध्यान रखें कि पानी हर कोने पर गई हो। ये भी ध्यान रखें कि पानी डालते वक्त सारी खिड़कियां बंद हों। ऐसा करने से कार में लगा सूखा रंग निकल जाएगा।

कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल

अब पक्के रंगों को निकालने के लिए आप घर के किसी नॉर्मल शैंपू से कार को वॉश करने की जगह बाजार से कार वॉश शैंपू खरीद लें तो बेहतर होगा।क्योंकि, ये खासतौर पर कार में ही इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं। फिर इसे एक बाल्टी गुनगुने पानी में मिलाकर रख लें। फिर इसमें मुलायम कपड़े को भिगोएं और कार में जहां-जहां पक्के रंग लगे हैं वहां इससे सफाई कर। एक बार में कलर न निकलने पर बार-बार उस जगह को साफ करें।

पढ़ें :- Tesla Cybertruck अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल!, देखें वीडियो

ध्यान रखें कि कलर न निकलने पर इसे किसी ब्रश जैसे ऑब्जेक्ट से न रगड़ें इससे कार के पेंट में स्क्रैच आ सकता है। मल्टी वॉश ही इसके लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि किसी हार्ड केमिकल का इस्तेमाल कार पर न करें. आप चाहें तो घर पर रेगुलर सफाई के बाद कार वॉश सेंटर पर जा सकते हैं।

Advertisement