उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पंचायत भवन के सामने एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर सचिव की पिटाई कर दी। आरोप है कि सचिव ने कई महीनों से मजदूरों का वेजन नहीं दिया था जिससे नाराज पति पत्नी ने सचिव को जमकर पीट डाला। सोशल मीडिया में सचिव की पिटाई वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सचिव को पैर से जमीन में पटक देता है और पीट रहा है इसी बीच महिला हाथ में चप्पल लेकर पीटती नजर आ रही है। इस बीच सचिव खुद को बचाने की कई कोशिशे करता है पर सारी कोशिशें नाकाम होती है।
#viralvideo : बांदा में मजदूरी न मिलने पर भड़के मजदूर, सचिव की कर दी लात घूसों से पिटाई। pic.twitter.com/jC1V3y2Fps
— princy sahu (@princysahujst7) January 7, 2024
पढ़ें :- Viral video: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला पर कु्त्तों ने किया हमला, बुरी तरह नोंचा, सामने आया वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महुआ ब्लॉक के ग्राम खरोंच में तैनात पंचायत सचिव रोहित पटेल सरकारी काम से गांव में घूम रहे थे। इसी दौरान ग्राम पंचायत में साफ सफाई करने वाली महिला रेखा और उसका पति गणेशा भी पहुंच गया।
महिला ने अपने चार महीने का बकाया वेतन मांग रही थी। इसी बीच सचिव और महिला में विवाद हो गया। दोनो के बीच विवाद इतना बढ़ गया दोनो के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद महिला ने पति के साथ मिलकर पंचायत सचिव पर लात घूसे बरसाना शुरु कर दिया। पति ने सचिव को जमीन पर पटक पटक कर पीटा और पत्नी ने चप्पलों से पिटाई की। इसके बाद पंचायत सचिव थाने पहुंच गया।
जहां उसने बताया कि वह पंचायत भवन में सरकारी काम कर रहा था। इस दौरान प्रधान और एक कपल आए और पैसे मांगने लगे और गाली गलौच करने लगे। वहीं महिला का कहना है कि उसको मजदूरी न मिलने के कारण मारपीट की।
दूसरी तरफ डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि पांच जनवरी को थाना नरैनी के ग्राम पंचायत खरोंच में ग्राम विकास अधिकारी रोहित द्वारा सूचना दी गई कि पंचायत कार्यालय में कार्य के दौरान पति पत्नी ने मजदूरी को लेकर मारपीट और गालीगलौच की। मामले की जांच चल रही है। वहीं आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।