Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन से भीषण तबाही; 24 लोगों ने गंवाई जान… 100 ज्यादा फंसे

Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन से भीषण तबाही; 24 लोगों ने गंवाई जान… 100 ज्यादा फंसे

By Abhimanyu 
Updated Date

Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड (Wayanad) में तेज बारिश के दौरान हुए भूस्खलन में भीषण तबाही मची है। इस प्राकृतिक आपदा के बाद मुंदकई और चूरलमाला में सैकड़ों घर, गाड़ी और दुकानें पानी में डूब गए। मेप्पाडी के पास अलग-अलग पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भूस्खलन (Landslide) में अब तक 24 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 100 से ज्यादा लोग अभी फंसे हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पढ़ें :- Nepal Bus Accident: सड़क पर 'गड्ढा' बना नेपाल बस हादसे की वजह, पीछे चल रहे टेंपो ट्रैवेलर के ड्राइवर ने देखा सब कुछ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूस्खलन (Landslide) की घटना मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे और फिर सुबह करीब 4.10 बजे हुई। मलबे में फंसे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि एयरफोर्स को तमिलनाडु से 2 हेलीकॉप्टर को रवाना करना पड़ा है। इस भयानक हादसे को देखते हुए सेना से रेस्क्यू ऑपरेशन का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद सेना ने 4 टुकड़ियां जुटाई गई हैं। इनमें 122 इन्फैंट्री बटालियन की दो टुकड़ियां और कन्नूर के डीएससी सेंटर की 2 टुकड़ियां शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए अब तक तैनात सेना की कुल संख्या लगभग 225 है, जिसमें चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं।

केरल के मुख्य सचिव वी वेणु ने बताया कि लैंडस्लाइड करीब 2-3 बार हुई। लैंडस्लाइड से घायल होने वाले 16 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। वहीं, पीएम मोदी ने भूस्खलन में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

वायनाड हादसे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनरई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।’

पढ़ें :- वायनाड भूस्खलन त्रासदी में 74 शवों की नहीं हो सकी पहचान; अब तक 300 से अधिक मौतें
Advertisement