Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WC Qualifiers 2023: दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, विश्व कप के लिए नहीं कर पाई क्वालिफाई, स्कॉटलैंड ने हराया

WC Qualifiers 2023: दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, विश्व कप के लिए नहीं कर पाई क्वालिफाई, स्कॉटलैंड ने हराया

By शिव मौर्या 
Updated Date

WC Qualifiers 2023:  दो बार की विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर्स में स्कॉटलैंड (Scotland) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को हरा दिया है। क्वॉलीफायर्स में कैरेबियन टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज का सपना टूट गया और वो वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई। अब वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेल पाएगी।

पढ़ें :- BCCI Announced : वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्तूबर में टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, वनडे और टी20 में दक्षिण अफ्रीका से होगा सामना

इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 43.5 ओवर में 181 रनों पर सिमट गई। वहीं, स्कॉटलैंड (Scotland) ने 43.3 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गई।

स्कॉटलैंड (Scotland) के लिए मैथ्यू क्रॉस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस खिलाड़ी ने 107 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े। जबकि ब्रैंडन मैकमुलन ने 106 गेंदों पर 69 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर के अलावा रोमरियो शेफर्ड और अकील हौसेन को 1-1 कामयाबी मिली।

Advertisement