Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हम चाहते हैं कि पहलगाम हमले, Operation Sindoor, सुरक्षा चूक और Foreign Policy पर दो दिन की बहस होनी चाहिए: खरगे

हम चाहते हैं कि पहलगाम हमले, Operation Sindoor, सुरक्षा चूक और Foreign Policy पर दो दिन की बहस होनी चाहिए: खरगे

By शिव मौर्या 
Updated Date

Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। विपक्ष पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता के दावों, बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, मणिपुर, चीन जैसे विषयों पर नारेबाजी कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था। वहीं, विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मैंने पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति पर नियमों के मुताबिक सदन में नोटिस दिया है। पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और उसे अंजाम देने वाले आतंकी आज तक न पकड़े गए और न मारे गए। पहलगाम में चूक हुई है, इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया है।

हमने देश में एकता रखने के लिए और सेना को मजबूती देने के लिए सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था। ऐसे में हम सरकार से जानना चाहते हैं कि पूरी स्थिति क्या है? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर Chief of Defence Staff (CDS), उप सेना प्रमुख और हमारे एक वरिष्ठ Defence Attache ने कुछ खुलासे किए हैं।

इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर भी सरकार अपना रुख स्पष्ट करे, क्योंकि उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि 24 बार दावा किया है कि मैंने Ceasefire करवाया। ये देश के लिए अपमानजनक बात है। दो महीने पहले भी हमने विशेष सत्र की मांग की थी। अब जब हम मिल रहे हैं तो हम चाहते हैं कि पहलगाम हमले, Operation Sindoor, हमारी सुरक्षा चूकों और Foreign Policy पर दो दिन की बहस होनी चाहिए । प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।

 

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Advertisement