Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संसद के मानसून सत्र में स्कूलों को बंद करने के मामले को सदन से लेकर सुप्रीम कोर्ट और सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई : संजय सिंह

संसद के मानसून सत्र में स्कूलों को बंद करने के मामले को सदन से लेकर सुप्रीम कोर्ट और सड़क तक लड़ेंगे लड़ाई : संजय सिंह

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP from Aam Aadmi Party Sanjay Singh) ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में उत्तर प्रदेश में 27000 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के मामले को पूरी मजबूती से उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों (Government Primary Schools) को बेहतर संसाधन देने की बजाय बंद करने की योजना निकाली है। विद्यालय के बंद होने से गरीब, दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज के बच्चों को कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

रास्ते में जंगल, रेलवे क्रॉसिंग और हाइवे जैसी तमाम बाधाएं पार करके बच्चों को जाना पड़ता है, जिसके चलते हजारों बच्चों की पढ़ाई रुक गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद कर सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है। योगी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक और फिर सुप्रीम कोर्ट तक इस लड़ाई को लड़ेगी। बताया कि 21 जुलाई से चलने वाले संसद सत्र में भी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ आवाज उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह स्कूल बचाओ आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक प्रदेश सरकार निर्णय को वापस नहीं लेगी।

आप सांसद ने कहा कि सरकार का तर्क है कि बच्चों की संख्या कम होने के चलते स्कूलों को बंद किया जा रहा है। लेकिन सवाल ये है कि जब पहले से ही स्कूलों को संसाधन हीन कर दिया जाएगा, टाट पट्टी पर बच्चों को बैठाया जाएगा, शौचालय नहीं होंगे, मिड डे मील में कीड़े निकलेंगे, स्कूलों की इमारतें जर्जर और कमरे बिना बिजली के अंधेरे पड़े होंगे तो स्कूलों में बच्चों की संख्या तो कम होगी। लेकिन सरकार उन स्कूलों में संसाधनों को बढ़ाने के बजाए उन्हें बंद कर शिक्षा को जड़ से खत्म करने पर तुली है।

सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कहा कि एक किलोमीटर के दायरे में स्कूल होना चाहिए, ये शिक्षा के अधिकार का कानून कहता है। लेकिन स्कूलों को 3 से 4 किलोमीटर दूर करके योगी सरकार बच्चों का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने सवाल किया कि मोदी, योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के नेताओं, आईएएस अधिकारी जिन्होंने स्कूल बंद करने का फैसला किया है, क्या उनके बच्चे रोजाना 5 किमी पैदल स्कूल आ और जा सकते हैं?

आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार चाहती है कि गरीबों के बच्चे अनपढ़ रहें और शिक्षा से दूर हो जाएं। लेकिन हम इस पर चुप नहीं बैठेंगे और स्कूल बचाओ अभियान को और मजबूती देते हुए आम आदमी पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ में एक बड़ा आंदोलन करेगी। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी ने जनता से अपील कर एक नंबर – 75 0004 0004 जारी किया है। इस नंबर पर 2 अगस्त से पहले मिस्ड कॉल करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम आदमी पार्टी के इस आंदोलन का हिस्सा बनकर बच्चों के भविष्य को बचाना है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

​रिपोर्ट : सतीश सिंह

Advertisement