Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तानी में आतंकी संगठनों के आका बौखलाए हुए हैं। राज्य में लगातार आतंकी घुसपैठ की कोशिश की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद बरामद किए हैं। जिसे 10 फीट की गहराई में छिपाकर रखा गया था।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेशल इलेक्शन ऑब्जर्वर और इंटेलिजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन को चलाकर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद किया। जिसमें AK-47 के कारतूस, हथगोले, IED बनाने की सामग्री और अन्य सामान शामिल है। श्रीनगर आधारित भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पोस्ट के अनुसार, ‘विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था।
सेना ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगामी घटनाओं को देखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है और यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। माना जा रहा है कि इन हथियारों को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में डर फैलाने और विधानसभा चुनाव को बाधित करने के इरादे से छुपाकर रखा था।