Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Weather Forecast : उत्तराखंड समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Forecast : उत्तराखंड समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत समेत कई राज्यों इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। दिल्ली में बीते दिन अधिकतम तापमान 49 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके अलावा कई शहरों में तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

राजस्थान, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। हालांकि, लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

उत्तराखंड, केरल, मेघालय, असम में भारी बारिश होगी। किन-किन राज्यों में बारिश का अनुमान? मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि केरल, माहे में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। वहीं, अगले पांच दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भारी बारिश होगी।

मेघालय में 17 मई तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, मिजोरम और त्रिपुरा 17 मई तक भारी बारिश होगी।

यूपी समेत उत्तर भारत का जानें कैसा रहेगा  मौसम?

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यूपी के बांदा में रविवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो झांसी में 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हमीरपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो वाराणसी का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, यूपी में आज भी मौसम गर्म रहने वाला है।

मौसम विभाग ने बताया लखनऊ में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी और पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। बिहार की बात करें तो यहां भी गर्मी से जल्द राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।

पटना में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

उत्तराखंड में झमाझम बरसेंगे बादल

उधर, उत्तराखंड की बात करें तो यहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक के अनुमान जताए गए हैं। अल्मोड़ा में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मंगलवार को यहां बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, बागेश्वर में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। बद्रीनाथ, भीमताल, चमोली आदि जैसे जिलों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो
Advertisement