कोलकाता। देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में हो रही वृद्धि डराने वाली है। वहीं, पश्चिम बंगाल चुनाव में कोविड नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण संक्रमण का खतरा और बढ़ता जा रहा है।
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
इसको देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैली को रद्द कर दिया है। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी आगे आईं हैं।
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करके कहा है कि, बंगाल चुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी।
वह प्रतीकात्मक तौर पर शहर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सिर्फ एक बैठक करेंगी।
बाकी सभी जिलों में भी उन्होंने चुनावी रैलियों का समय घटा दिया है। अब वही सिर्फ 30 मिनट की रैली करेंगी। बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने इससे पहले यह मांग की थी कि बंगाल के बाकी चरणों के चुनाव एक साथ कराए जाएं।