Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. WFI Membership Suspended : भारत को बड़ा झटका, वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता की रद्द

WFI Membership Suspended : भारत को बड़ा झटका, वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता की रद्द

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (UWW) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के खिलाफ गुरुवार को कड़ा एक्शन लेते हुए उसकी सदस्यता रद्द कर दी है। उन्होंने यह कदम समय पर चुनाव नहीं करवाए जाने की वजह से उठाया है।

पढ़ें :- Kaiserganj Lok Sabha Seat : भाजपा प्रत्याशी करणभूषण के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप

अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने में असफल रहने पर डब्ल्यूएफआई (WFI) को निलंबित कर दिया है। जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक सूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं, डब्ल्यूएफआई (WFI) के सदस्य अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (UWW)  को यह समझा पाने में असफल रहे हैं कि इन चुनावों पर अदालत ने रोक लगाई है।

बता दें 12 अगस्त को भारतीय कुश्ती संघ (WFI)  का चुनाव होना था, लेकिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने वोटिंग से ठीक एक दिन पहले चुनाव पर रोक लगा दी थी। इससे पहले यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती संघ को 45 दिनों के अंदर चुनाव कराने के लिए कहा था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं हो पाए। ऐसे में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW)  ने बड़ा एक्शन लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ (WFI)  की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है।

WFI चुनाव पर 28 अगस्त तक HC की रोक

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनावों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 28 अगस्त तक रोक लगा रखी है। हाईकोर्ट ने ये रोक हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन (HWA) की याचिका पर लगाई है। संघ के चुनाव 12 अगस्त को होने थे। एसोसिएशन का आरोप है कि उनकी बजाय एक अन्य एसोसिएशन को इस चुनाव में भाग लेने की इजाजत दी गई है, जबकि वे WFI और हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड है।

पढ़ें :- Dope Test Controversy : नाडा ने अस्थायी रूप से सस्पेंड होने के बाद बजरंग पुनिया का पलटवार, एक्सपायर्ड किट पर उठाए सवाल

दीपेंद्र हुड्‌डा की संस्था ने दी है चुनाव को चुनौती

HWA के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा (Congress MP Deepender Hooda) हैं। जिन पर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण महिला पहलवानों को धरना देने के लिए उकसाने का आरोप लगाते रहे हैं। पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट के संघ के पूर्व अध्यक्ष BJP सांसद बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों के बाद इन चुनावों पर सबकी नजर लगी हुई है।

HC में दलील और फैसला 4 पॉइंट में जानिए…

HWA ने कहा, हम चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं

हरियाणा एमैच्योर रेसलिंग एसोसिएशन ने HWA के दावे को नकारा

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

रिटर्निंग अफसर के फैसले को हाईकोर्ट में चैलेंज किया

HC ने कहा- हरियाणा एमैच्योर रेसलिंग एसोसिएशन इलिजिबल नहीं

फाइनल हो चुकी उम्मीदवारों की लिस्ट

कुछ दिन पहले WFI के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी हुई थी। अध्यक्ष पद पर 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन अनीता श्योराण और संजय सिंह के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। संजय सिंह को बृजभूषण का करीबी माना जाता है, जबकि अनीता श्योराण महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफ गवाह हैं।

भिवानी की रहने वाली अनीता श्योराण 12 अगस्त को होने वाले चुनाव में अकेली महिला उम्मीदवार थी। उन्हें खेल मंत्रालय और बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का समर्थन माना जा रहा है।

हरियाणवी उम्मीदवार के लिए तैयार नहीं थे बृजभूषण
पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Former President Brij Bhushan Sharan Singh) हरियाणवी उम्मीदवार के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने देवेद्र सिंह कादियान, अनीता श्योराण और प्रेमचंद लोचब के नाम पर असहमति जताई। वे चाहते थे कि उत्तराखंड कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह या हरियाणा के अलावा किसी अन्य राज्य के पास WFI की कमान जाए।

पढ़ें :- इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने WFI की तदर्थ समिति को किया भंग, बैन भी हटा

सतपाल सिंह बृजभूषण सिंह के खास माने जाते हैं। हालांकि मंत्रालय और SAI के अधिकारी नहीं चाहते थे कि बृजभूषण सिंह का कोई खास अध्यक्ष की कमान संभाले। ऐसे में मोहन यादव का नाम आगे किया गया था।

Advertisement